Maruti Suzuki Electric eVR Car:- दोस्तों, मारुति सुजुकी फिर से अपने नए मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाले हैं और कंपनी द्वारा इस नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल को मार्केट में जल्द की लॉन्च किया जाएगा। जिसमें आपको काफी सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकतें हैं।
इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है। अभी तक इस कंपनी ने कार मॉडल के सेगमेंट में अन्य कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा आदि कंपनियों को धूल चटा दी है। लोगों के दायरे के मुताबिक यह देखा गया है मारूति की यह पहली इलेक्ट्रिक कार एक बार लॉन्च होने के बाद यह भारत की पहली और सबसे पहली डिमांड पर बिकने वाली कार बताई जा सकती है।
साथ ही, जो लोग अभी तक मारुति कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार करते आए हैं तो उन लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्योंकि कंपनी बहुत जल्द ही अपने इस नए मॉडल को इंडियन मार्केट में खरा उतरेगी। जिसमें आपको कार का एक बेहतर लुक दिया जाएगा साथ ही यहां हम आपको बताते चलें कि मारुति कंपनी ने अपने इस मॉडल को एक खूबसूरत लुक देते हुए फीचर्स के साथ अन्य एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं, आइए जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में।
Maruti Suzuki Electric eVR Car:- Maruti ने लॉन्च किया मार्केट में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार मॉडल, Best फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
Table of Contents
Maruti Suzuki Electric eVR Car
Maruti की यह इलेक्ट्रिक कार अभी के सेगमेंट में सबसे खास बताई गई है जिसने टाटा मोटर्स, हुंडई और महिंद्रा जैसी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। दमदार इलेक्ट्रिक बैटरी सिस्टम के साथ मारुति के इस कार में आपको एक आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है जो अन्य कंसेप्ट मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा अलग होता है।
Maruti Suzuki Electric eVR Car launch Date
तो हम यहां आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि मारुति कंपनी का यह नया मॉडल अभी फिलहाल इंडियन मार्केट में लॉन्च नही किया गया है लेकिन बहुत जल्द ही कंपनी अपने इस स्मार्ट मॉडल को मार्केट में लॉन्च करेगी। लेकिन Maruti Suzuki electric eVR Car के संदर्भ में मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह जताया गया है कि कंपनी द्वारा 2025 के शुरुआत में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है
Maruti Suzuki Electric eVR Car model Design
Maruti कंपनी के eVR मॉडल में अगर हम बात करें इसके डिजाइन की तो मारुति की इस कार का डिजाइन अन्य कंसेप्ट मॉडल की तुलना में सबसे हटके साबित होने वाला है जिसमें पीछे की तरफ कार की पूरी चौड़ाई को कवर करने के लिए चारों और से होरिजोंटल LED लाइट बार दिए गए हैं जिसमें एक हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस के साथ दिया जाता है।
इसके एक्स्टीरियर की बात करें तो इसमें एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कोवियर ऑफ व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्क्युलर साइड क्लांडिंग मिलती है। जिसकी लंबाई लगभग 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1600mm हो सकती है।
Maruti Suzuki Electric eVR Battery And Range
Maruti Suzuki eVR में अगर हम बैटरी को देखें तो इस कार की बैटरी में सिंगल और डुअल इलैक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है इसके साथ ही maruti की इस eVR को 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक से लैश किया गया है। जिसके चलते कार 500 km की शानदार ड्राइविंग रेंज देती है। इसके साथ ही कंपनी ने कार में दो स्पॉक स्टीयरिंग व्हील और डुअल स्क्रीन लेआउट भी दिखाया गया है।