TATA Curve ICE Mid-Size SUV Car:- हैलो फ्रेंड्स, वेलकम है आप सब का हमारे इस नए आर्टिकल में। दोस्तों, रतन टाटा बहुत जल्द अपने जबरजस्त नए फॉर व्हीलर को मार्केट में पेश करेगें। जिसमें अन्य फॉर व्हीलर की अपेक्षा कार का धांसू लुक इस गाड़ी में आपको देखने को मिलने वाला है इसके साथ ही टाटा ने अपने Curve ICE mid-size SUV कार में बहुत से लॉजिक फीचर्स शामिल किए हैं।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने इस नए धांसू मॉडल में नेक्सन और हैरियर दोनों मॉडलों के डिजाइन को शामिल करते हुए कार एक जबरजस्त लुक दिया है जो देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार बताया जा रहा है। साथ ही कंपनी का मानना है कि मॉडल के लॉन्च होते ही, आने वाले दिनों में यह अपने मॉडर्न लुक और बहुत सारे ब्रांडेड फीचर्स को देखते हुए मार्केट में तहलका मचा देगा। जिसके चलते मार्केट में सबसे ज्यादा मांग Tata के इस नए मॉडल की देखी जा सकती है।
TATA Curve ICE Mid-Size SUV Car: मार्केट में तबाही मचा देगी Tata की आने वाली Curvv, देखें कार की किफायती Best कीमत
Table of Contents
TATA Curve ICE Mid-Size SUV Car
TATA ने अपने इस नए फॉर व्हीलर को एक जबरजस्त लुक के साथ लाजवाब फीचर्स को शामिल करके तैयार कर दिया है जिसके चलते आने वाली इस एसयूवी कार में वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल डिजिटल स्क्रीन सेटअप और पावर्ड टेलगेट जैसी उन्नत सुविधाएँ होने की उम्मीद है।
टाटा कर्व मिड साइज एसयुवी कार फीचर
Tata कंपनी ने अपने इस कर्व आईसीई में अन्य महंगी फॉर व्हीलर की तुलना में बहुत सारे टेक्निकल फीचर्स शामिल करते हुए मॉडल को एक दमदार क्वालिटी दी है जिसके चलते यह कर्व एसयूवी, डायनामिक स्टाइलिंग और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ अन्य एसयूवी मिडसाइज वाली गाड़ियों की हवा निकाल देगी। जिसमें तकनीकी विकल्पों का व्यापक सेट, एक शक्तिशाली पेट्रोल इंजन और टॉर्क-रिच डीज़ल विकल्प, कई ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ मिलकर इस खास मॉडल को तैयार किया गया है।
टाटा कर्व मिड साइज एसयुवी कार इंजन माइलेज
Tata की इस कर्व ICE में 1.2-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन गया है जो 123 bhp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही ट्रांसमिशन विकल्पों में संभवतः छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सात-स्पीड DCT शामिल किए गए हैं। दूसरी ओर, कार में 1.5-लीटर डीजल वैरिएंट में इंजन दिया गया है, जो 113 bhp की पीक पावर और 260 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके साथ ही इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
टाटा कर्व मिड साइज एसयुवी लॉन्च डेट एंड प्राइस
यहां हम आपको इस फॉर व्हीलर के संदर्भ में एक जरूरी जानकारी देने वाले हैं कि टाटा ने अपने इस धांसू और खतरनाक मॉडल को मार्केट में नही उतारा है। लेकिन बहुत जल्द ही टाटा अपनी इस शानदार लुक और फीचर्स से भरपूर, इस कार को लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के संदर्भ में यह खबर सामने आई है कि 2025 के शुरुआत में इस मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद ही इसकी असली कीमत का पता लगाता जा सकता है।